Suzlon Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2030 Future?

Suzlon Share Price Target In Hindi 2024, 2025,2026, 2027, 2028, 2029, 2030? क्या Suzlon कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप सुजलॉन शेयर से जुड़े इन्हीं सवालो के जवाब गूगल पे तलाश कर रहे है तो आप बेशक सही जगह पे हो |

दोस्तों आज हम एस आर्टिकल में Suzlon Company के स्टॉक के (Future Target )फ्यूचर प्राइस टार्गेट का विश्लेषण करने का प्रयास करंगे | दोस्तों अगर आप सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदना चाहते हैं या फिर इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि 2024, 2025,2026, 2027, 2028, 2029, 2030? तक इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदे का घटक हो सकता है|

Suzlon Share Price Target के बारे में जानने से पहले हम Suzlon Company के बारे में जान लेते है|

SUZLON Company Full Details In Hindi

दोस्तों, आपको बता दे की सुजलॉन एनर्जी भारत (एशिया की 8 वीं सबसे बड़ी )और दुनिया की अग्रणी (leading renewable) पवन ऊर्जा कंपनियों में से एक है। कंपनी पवन टरबाइन जनरेटर, बनाती है और जमीन पर और समुद्र में लगने वाली पवन ऊर्जा परियोजनाओं को बनाती है , तथा उन्हें लागू करने और उनका देखबाल करने का काम करती है।

सुजलॉन एनर्जी कंपनी की स्थापना बिजनेसमैन तुलसी तंती और उनके मित्रो के सहायता द्वारा साल 1995 में हुई थी, और अब सुजलोन कंपनी के अभी के CEO-JP Chalasani (CEO, Suzlon Group) जी है, कंपनी नवीकरणीय संसाधन यानी (Renewable energy) शेत्र में काम कर रही है |

सुजलॉन एनर्जी के मुख्यालय पुणे, अहमदाबाद और गुजरात में है, और साथ बाहरी देश जैसे ऑस्ट्रेलियाऔ और उरोप में संचालित है | सुजलोन कंपनी के शेयर आपको भारतीय स्टॉक एक्सचेंज जैसे BSE और NSE में देखने को मिल जायेंगे|सुजलोन कंपनी के Market Cap Rs. ₹53,16,31,839.3 करोड़ है |

SUZLON Company Full Details (Quick )

Company Name SUZLON Energy LTD
NSE SymbolSUZLON
Founded In 1985
Current MD
Primary ExchangeNSE & BSE (Both)
BSE Code540879
Market Cap₹3,010.Crore (As of 2024)
Book Value₹16.55
Face Value1
Revenue ₹298 Crore (as of 2023 )
ROE 9.95%
Dividend Yield
HeadquarterPune
52W Hiqh₹50.60
52W Low₹8.20

Suzlon Energy Financial Conditions

Revenue-(2019-2023)

Profit-(2019-2023)

suzlon energy profit graph 2023

NetWorth-(2019-2023)

suzlon energy net worth 2023

READ MORE

Suzlon Share Price History-(1,5 year+ Max Returns)

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 1 साल में शानदार तेजी देखने को मिली है, और इसके चलते या स्टॉक 382 फ़ीसदी भाग चुका है। लेकिन सुजलॉन के शेयर के 16 साल की अवधि में अपने हाई रिकॉर्ड से 91 फ़ीसदी नीचे है।

जनवरी 2008 में सुजलॉन के स्टॉक ने 459.80 रुपए का हाई लगाया था, शुक्रवार के दिन स्टॉक 0.77 फ़ीसदी गिरावट देखने को मिला है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 56,279 करोड रुपए हो गया है, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 50.72 है और 52 वीक्स लो 8.15 रुपए है।

अगर हम बात करें टेक्निकल की तो इस स्टॉक के(RSI) आर एस आय 52.3 पर है जिसका मतलब यह है कि यह स्टॉक ना तो ज्यादा ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्ड है।

सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 5 दिन 20 दिन 50 दिन और 100 दिन की तुलना में काम है लेकिन 10 दिन 30 दिन 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक पर ट्रेड कर रहा है।

Suzlon Share 1 year Chart

Suzlon Share 1 year Chart
Suzlon Share 1 year Chart may 2024

Suzlon Share 3 year Chart

Suzlon share 3 year Chart
Suzlon share 3 year Chart may 2024

Suzlon Share 5 year Chart

Suzlon share 5 year Chart
Suzlon share 5 year Chart may 2024

तो आइए अब हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं फ्युचर मे Suzlon Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2030, 2035, 2040, 2050 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Read More

Suzlon Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030,

दोस्तों यदि, आपने Suzlon Share में निवेश किया है या इन्वेस्ट करना चाहते है, तो यह प्राइस टारगेट आपके काम आ सकते है| हमने निचे में एक टेबल बनाया है जिसमे Suzlon Share Price Target In Hindi 2024, 2025,2026, 2027, 2028, 2029, 2030 बताये है जिसे आपका थोडा समय बचे और हर एक वर्ष की टारगेट के बारे में बात करी है |

Year Wise Targets-1st Target2nd Target
Suzlon Share Price Target 2024 Hindi₹53₹61
Suzlon Share Price Target 2025 Hindi₹61₹76
Suzlon Share Price Target 2026 Hindi₹77₹88
Suzlon Share Price Target 2027 Hindi₹88₹99
Suzlon Share Price Target 2028 Hindi₹98₹114
Suzlon Share Price Target 2029 Hindi₹106₹127
Suzlon Share Price Target 2030 Hindi₹124142

Suzlon Share Price Target In 2024, 2025 Hindi

सुजलॉन एनर्जी भारत में 40 राज्यों में पहली हुई है उनमे से कुछ मुख राज्य तमिलनाडू, महाराष्ट्र और गुजरात में शामिल है, वहा पे कंपनी 1000 MW से अधिक बिजली का उत्पादन करती है और वर्तमान में पुरे भारत में 5000 MW बिजली का उत्पादन क्र चुकी है |

कंपनी के साथ प्रमुख क्लाइंट जुड़े है जैसे की Bajaj Groups, TATA Groups ,Lie group और Indian Rails और भविष्य में इसके अछे आसार नजर आ रहे है| अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न का जब अध्ययन(Study-अभ्यास ) करे तो लोगो के पास 66 % की होल्डिंग है, प्रमोटर्स के पास 13.2%, फी के पास 9.8% और डी के पास 10.7% होल्डिंग दर्ज है|

दोस्तों अगर कंपनी भविष्य में प्रमोटर्स में बढ़ोतरी करती है सुजलॉन के जो टारगेट्स है उनमे भी आने वाले दिनों आपको बढ़ोतरी देखने के मिल सकती है, जिसके तहत Suzlon Share PriceTarget 2025 में पहला टार्गेट ₹61और दूसरा ₹76 तक जा सकता है |

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Suzlon Share Price Target 2024 Hindi₹53₹61
Suzlon Share Price Target 2025 Hindi₹61₹76

Suzlon Share Price Target 2026-2030 In Hindi

सुजलॉन शेयर 2030 के टार्गेट: जैसे की हमने पहले कहा है की कंपनी (Renewable energy) शेत्र (Industry ) में काम करती है, अगर हम सोलर उर्जा को पवन उर्जा से तुलना करते है तो पवन उर्जा एक ऐसी उर्जा निर्माण साधन है जो किसी भी मौसम में हमें बिजली का निर्माण कर दे सकती है|

लेकिन वही सोलर उर्जा में केवल सूरज की उर्जा होती है, और तभी उर्जा का निर्माण कर सकते है, जैसे रात के समय और बारिश में हम सोलर उर्जा निर्माण नही कर सकते, यह एक सीधा जवाब है Renewable energy शेत्र के लिए आने वाले समय में पवन उर्जा की मांग रहेगी और Suzlon Share Price Target 2030 में ₹191 तक जा सकता है|

भविष्य में हमें स्टॉक में वृधि होते हुई दिख सकती है, हमने आपके लिए निचे आपको बेहतर समझाने के लिए एक टेबल बनाया है जहा आप लोग सुजलॉन शेयर 2024, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 की कीमत बढ़ सकती है|

Year1st Target2nd Target
Suzlon Share Price Target 2026 Hindi₹77₹88
Suzlon Share Price Target 2027 Hindi₹88₹99
Suzlon Share Price Target 2028 Hindi₹98₹114
Suzlon Share Price Target 2029 Hindi₹106₹127
Suzlon Share Price Target 2030 Hindi₹124₹142

Suzlon Share Weakness and Strenths

Pros-

  • सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने कर्ज काम किया है।
  • सुजलॉन कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • अगर हम बात करें देनदारी की तो देनदारी के दिन 92.60 से बढ़कर 71.60 दिन हो गया है।

Cons-

  • स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 16.3 गुण पर कारोबार कर रहा है।
  • प्रमोटर्स की होल्डिंग काम है जो की 13.30% है
  • कमाई में 258 करोड रुपए की अन्य आय भी शामिल है।
  • कंपनी की उधार लेने की लागत अधिक लग रही है।
  • पिछले तीन वर्षों में -3.88 प्रतिशत की प्रमोटर्स होल्डिंग काम आई है।

Suzlon Energy Ltd Top 5 Competitors

  1. Siemens (Market Cap: 150,391.36 crores INR)
  2. ABB India (Market Cap: 94,357.50 crores INR)
  3. Havells India (Market Cap: 84,652.34 crores INR)
  4. CG Power (Market Cap: 65,512.83 crores INR)
  5. Hitachi Energy (Market Cap: 26,410 crores INR)

सुजलॉन शेयर कंपनी में निवेश करना सही है या नही ?

देखिये सुजलॉन शेयर कंपनी भारत की एनर्जी सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है, भारत और अन्य देशो में भी अपने पाव जमा रखी है और ₹53,16,31,839.3 बड़े मार्केट कैप वाली कंपनी है, तो साफ जाहिर होता है की कंपनी की काफी शानदार स्थिति है, तो अगर आप लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने में रूचि रखते हो, तो आप एस स्टॉक के बारे में विचार कर सकते है |

Suzlon Share Price Target In Hindi: FAQ

सुजलोन कंपनी का कोई भविष्य है ?

सुजलोन कंपनी के पास लाभ और जोखिम दोनों ही है |

2024 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2024 में सुजलोन का लक्ष्य ₹53 पहला टारगेट और दूसरा ₹61 रुपये जा सकता है|

2025 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2025 में सुजलोन का लक्ष्य ₹61 पहला टारगेट और दूसरा ₹76 रुपये जा सकता है|

2026 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2026 में सुजलोन का लक्ष्य ₹77 पहला टारगेट और दूसरा ₹88 रुपये जा सकता है|

2027 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2027 में सुजलोन का लक्ष्य ₹98 पहला टारगेट और दूसरा ₹114 रुपये जा सकता है|

2028 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2028 में सुजलोन का लक्ष्य ₹106 पहला टारगेट और दूसरा ₹127 रुपये जा सकता है|

2029 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2029 में सुजलोन का लक्ष्य पहला टारगेट और दूसरा रुपये जा सकता है|

2030 में सुजलॉन का लक्ष्य क्या है?

साल 2030 में सुजलोन का लक्ष्य ₹124 पहला टारगेट और दूसरा ₹142 रुपये जा सकता है|

Disclamer:- आर्टिकल में दी गयी इनफार्मेशन का उद्देश्य सिर्फ आपको Suzlon Share के प्रति आपका जानकारी देना है, हम आपको किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने की सलाह नही देते, स्टॉक बाज़ार में काफी उतर चढाव होते रहते है और यह काफी रिस्की भी है, कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले अछेसे रिसर्च करिये या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले|

Leave a Comment