Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024-2030 ?

Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2030? क्या जय बालाजी कंपनी का स्टॉक लंबे समय तक के इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टॉक है? और क्या कंपनी के स्टॉक में खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप जय बालाजी शेयर में से जुड़ी इन्हीं सवालों को गूगल पर तलाश कर रहे हैं तो आप बेशक सही जगह पर आए हो।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जय बालाजी कंपनी के स्टॉक के फ्यूचर टारगेट यानी फ्यूचर प्राइस टारगेट का विश्लेषण करने का प्रयास करेंगे। यदि आप जय बालाजी के शेयर में खरीदारी करना चाहते हैं या फिर इस कंपनी में निवेश करने का सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं की Jai Balaji Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद घातक हो सकता है।

Jai Balaji Share Price Target के बारे मे जानने से पहले हम Jai Balaji Company के बारे मे जान लेते है।

Jai Balaji Company Full details In Hindi

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की एक दिग्गज कंपनियों में से एक मानी जाती है, कंपनी की शुरुआत 25 साल पहले यानी 1999 में एक मैन्युफैक्चर कंपनी के रूप में हुई थी।

जय बालाजी कंपनी मुख्य रूप से स्पंज आयरन, स्टील, मिश्र धातु और कैप्टिव वापर के उत्पादन करती है। उसके अलावा तीन अलग-अलग सेक्टर में काम करती हैं, जिसमें पहला स्टील और स्टील से बने प्रोडक्ट्स, और दूसरा मीनिंग और पावर, और तीसरा फेरो मिश्र धातु शामिल है।

दोस्तों, मार्केट में यह तीनों सेगमेंट काफी डिमांड में है इस कारण जय बालाजी कंपनी अच्छी ग्रोथ कर रही है।
जय बालाजी कंपनी का वर्तमान में इसका हेडक्वार्टर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है और पश्चिम बंगाल, दुर्गापुर, रानीगंज में मैन्युफैक्चर प्लांट्स है। कंपनी बेहद होशियार है मानना पड़ेगा क्योंकि यहां कच्चा माल के स्रोत से होने करण ट्रांसपोर्टेशन की कोई समस्या नहीं है।

उसके अलावा जय बालाजी कंपनी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मार्केट में अपनी सर्विस देता है और इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 16410 करोड़ रुपये है। कंपनी के प्रोडक्ट्स कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाते हैं, कंपनी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिस कारण निवेशक आगे आ रहे हैं, वही कंपनी अपनी निवेश को भी निराश नहीं कर रही है।

Company Name Jai Balaji Industries Ltd
NSE SymbolJAIBALAJI
Industry Manufacturer of Iron and Steel Products
Founded In 1999
Current MDShri. Aditya Jagodia
Funder
Primary ExchangeNSE & BSE (Both)
BSE Code532976
Market Cap₹16,410Cr (As of 2024)
Book Value₹91.91
Face Value₹10
Revenue ₹6,161 crore (as of 2023 )
ROE 58.48%
Dividend Yield0.00%
HeadquarterKolkata, India
52W Hiqh₹1307.00
52W Low₹73.10

Jai Balaji Share Price History Hindi 2024

जय बालाजी इंडस्ट्रीज कंपनी पिछले कुछ समय से काफी शानदार रिटर्न दे रहा है अपने निवेशकों को लेकिन अभी पिछले कुछ समय स्टॉक अपने हायर वैल्यू से कम यानी ₹960.10 पर ट्रेड कर रहा है।

जय बालाजी शेयर 1 दिन, 5 दिन, और 1 माह के ग्राफ में लगभग 6.89% गिरावट में है  जिससे 70.70 वैल्यू नीचे गिरा है। पिछले महीने यह स्टॉक 1089.35 के हाइ पर ट्रेड कर रहा था और यह सब हमें 3 महीने में दिखाई दे रहा है।

अगर हम जय बालाजी कंपनी के लंबी अवधि के ग्राफ को देखते हैं, आपको उसमें 6 माह के ग्राफ में 62.35% और 366.75 पॉइंट्स का काफी अच्छे रिटर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं अगर एक साल में 1143.49% का तगड़ा रिटर्न दिया है। उसके अलावा 5 साल के ग्राफ में देखे तो 3372.73% के शानदार रिटर्न देखने को मिले हैं और अब तक 5813.31% के तगड़े रिटर्न दिए हैं अपने इंवेस्टर को।

कंपनी स्टील और आयरन से जुड़ी प्रोडक्ट्स बनती है कंपनी का 2024 का कल मार्केट कैप 16410 करोड रुपए है और 2023 में कंपनी ने लगभग 273 करोड़ का प्रॉफिट किया वही नेटवर्क की बात करें तो वह 556 करोड़ है।

Jai Balaji Share Returns Data

1 day Returns+2.05 (0.21%)
5 day Returns+118.75 (14.08%) past 5 days
1 Months Returns-63.55 (-6.20%) past month
6 Months Returns+357.35 (59.09%) past 6 months
1 Years Returns+884.25 (1,135.11%) past year
5 Years Returns+933.50 (3,258.29%) past 5 years
Max Returns+946.00 (5,857.59%) all time

Jai Balaji Share Financial Condition

Jai Balaji Share Financial Condition ( Revenue, Profit, Net Worth )
YearRevenueProfitNet Worth
20202968-114-1658
20212796-75.82-1733
20224722+48.06-1663
20236161+57.83+556
All the Value In the table are in Crore

Jai Balaji Industries Shareholding Pattern

Jai Balaji Industries Shareholding Pattern
Promoters62.80%
Retail and Others34.23%
Foreign Institutions2.90%
Mutual Funds0.07%

Read More

Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030,

दोस्तों यदि, आपने Jai Balaji Share में निवेश किया है या इन्वेस्ट करना चाहते है, तो यह प्राइस टारगेट आपके काम आ सकते है| हमने निचे में एक टेबल बनाया है जिसमे Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 बताये है जिसे आपका थोडा समय बचे और हर एक वर्ष की टारगेट के बारे में बात करी है |

Years 1st Target2nd Target
2024₹1094₹1118
2025₹1277₹1298
2026₹1458₹1480
2027₹1638₹1659
2028₹1700₹1800
2029₹1825₹1870
2030₹1889₹1897

Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024

अगर हम जय बालाजी शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस शेयर ने पिछले तीन महीने पहले अपना हाई लगाया था जो की 1249.75 था। लेकिन तब से यह स्टॉक थोड़ा गिरता नजर आ रहा है लेकिन अब फिर से यह चल रहा है और अभी यह 960.10 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले कुछ समय से यह स्टॉक काफी अस्थिर रहा है, जिससे बहुत से एक्सपर्ट शेयर से बचने की सलाह दे रहे हैं।

अगर हम इस शेयर के पिछले 6 माह के रिटर्न की बात करें तो पिछले 6 माह में 62.35% के रिटर्न दिए हैं, भाई अगर पिछले 1 साल में भी शेयर ने 1143.49% की काफी शानदार रिटर्न दिए हैं वहीं अगर हम 5 साल के रिटर्न की बात करें तो वह 3372.73℅ के तगड़े रिटर्न दिए हैं।

ऐसे में अगर हम Jai Balaji Share Price Target 2024 In Hindi के बारे में बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट आपको 1095 और दूसरा टारगेट 1118 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Jai Balaji Share Price Target 2024 In Hindi₹1094₹1118

Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2025

अगर हम जय बालाजी कंपनी के सेल और नेट प्रॉफिट को देख तो मार्च 2021 से साल दर बढ़ रही है मार्च 2024 में कंपनी की टोटल सेल्स 6414 तक पहुंच चुकी है। उसीके  के साथ कंपनी अच्छा खासा नेट प्रॉफिट भी बना रही है मार्च 2024 में नेट प्रॉफिट 880 करोड रुपए है।

मार्च 2022 में कंपनी की नेट सेल्स ₹4692 करोड रुपए थी, जो मार्च 2023 में बढ़कर ₹6125 करोड रुपए हो गई, वहीं अगर हम अभी के मार्च 2024 की बात करें तो 2024 में कंपनी की नेट सेल्स ₹6414 करोड़ रुपये हो गई है, मतलब हमें काफी अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है।

अगर हम कंपनी के नेट प्रॉफिट को देखें तो उसमें हमें काफी गिरावट देखने को मिली है लेकिन कंपनी ने अपने ऊपर काफी अच्छा काम किया है, 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 48 करोड रुपए था जो मार्च 2023 मैं बढ़कर 58 करोड रुपए हो गया है। लेकिन मार्च 2024 के चलते काफी शानदार काम किया है, मार्च 2024 में जय बालाजी कंपनी का नेट प्रॉफिट 58 करोड रुपए से बढ़कर 880 करोड रुपए हो गया है।

ऐसे में अगर हम Jai Balaji Share Price Target 2025 In Hindi की बात करें तो 2025 में जय बालाजी शेयर का पहला टारगेट 1277 और दूसरा टारगेट 1298 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Jai Balaji Share Price Target 2025 In Hindi₹1277₹1298

Jai Balaji Share Price Target 2026 In Hindi

अगर हम जय बालाजी शेयरहोल्डिंग पेटर्न्स को देख तो शेयरहोल्डिंग पेटर्न्स के हिसाब से देखे तो कंपनी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 62.80% है जो की काफी अच्छी है।

दोस्तों अगर किसी कंपनी की प्रमोटर शेयर होल्डिंग 50% से अधिक है तो वह निवेश करने की दृष्टिकोण से काफी अच्छी मानी जाती है। वही मार्च 2022 में कंपनी की प्रमोटेड शेयर होल्डिंग 60.80% थी जो अप्रैल 2024 में बढ़कर 62.80% बढ़ गई है।

उसके अलावा विदेशी निवेशकों की इस कंपनी में 2.57% की हिस्सेदारी है। उसके अलावा रिटेल और अन्य की इस कंपनी में 37.41% की हिस्सेदारी है। दोस्तों निवेशकों के लिए यह हिस्सेदारी एक पॉजिटिव पॉइंट है।

ऐसे में अगर हम Jai Balaji Share Price Target 2026 In Hindi की बात करें तो 2026 में जय बालाजी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1458 और दूसरा टारगेट 1480 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Jai Balaji Share Price Target 2026 In Hindi₹1458₹1480

Jai Balaji Share Price Target 2027 In Hindi

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप ₹16,410 करोड रुपए है, अपने भारत के अलावा यह दुनिया के अन्य बड़े देशों में अपना करोबार करती है, और उसमें अमेरिका, यूके, सऊदी अरब, साउथ अफ्रिका, UAE जैसे देश शामिल है।

जैसे कि हमने पहले बताया है इस आर्टिकल में की जय बालाजी कंपनी स्टील और स्टिल से बने प्रोडक्ट्स, Mining और Power, और Ferro Alloys से जुड़े काम करती है, जिसे वह स्पंज आयरन, फेरो मिश्र धातु, बिलेट्स, वायर रॉड, TMT बार, पिग आयरन और डक्टाइल आयरन पाइप जैसे प्रोडक्ट बनाती है।

इन प्रॉडक्ट्स की डिमांड काफी ज्यादा है मार्केट में और आगे भी रहेगी,  यही कारण है कि कंपनी अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दे रही है।

ऐसे मे अगर हम Jai Balaji Share Price Target 2027 In Hindi की बात करे तो 2027 मे पहला टार्गेट 1638 और दूसरा टार्गेट 1659 रुपये देखने को मिल सकता है।

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Jai Balaji Share Price Target 2027 In Hindi₹1638₹1659

Jai Balaji Share Price Target 2030 In Hindi

इस कंपनी का शेयर कभी ₹1249.75 के भाव पर ट्रेड कर रहा था आज या स्टॉक ₹960.10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में काफी शानदार रिटर्न दिए हैं, परंतु किसी कारण की वजह से पिछले तीन माह से निवेशकों को 6.70% का रिटर्न में नुकसान झेलना पड़ा है।

ऐसे में संभावना व्यक्त की जाए तो यह शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों को संतुष्टीजनक रिटर्न दे सकता है या फिर कहूं तो शानदार भी रिटर्न दे सकता है, परंतु शेयर में निवेश करने से पहले आपको अपने लेवल पर रिसर्च करना आवश्यक होगा।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Jai Balaji Share Price Target 2030 In Hindi की बात करें तो 2030 में शेयर का पहला टारगेट आपको 1889 और दूसरा टारगेट 1897 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year Wise Targets-1st target2nd Target
Jai Balaji Share Price Target 2030 In Hindi₹1889₹1897

Jai Balaji Share Pros and Cons

Pros-

  • कम्पनी ने काफी कर्ज कम किया है|
  • कम्पनी ने पिछले 5 वर्षो में 51.1% का CAGR की अछी लाभ वृद्धि दर्ज की है|
  • पिछली तिमाही के मुकाबले प्रोमोटर होल्डिंग में 2.78% की बढ़ोतरी हुई है|

Cons-

  • स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 9.66 गुना पर कारोबार क्र रहा है |
  • हलाकि कम्पनी बार-बार मुनाफा बना रही है, लेकिन लाभांश का भुगतान नही कर रहा है |
  • टैक्स की दर कम लगती है |
  • प्रमोटर्स ने अपनी 28.40% की हिस्सेदारी गिरवी राखी है|

Jai Balaji Share ख़रीदे या नही ?

एस पूर्ण अध्ययन रिसर्च के अधर पर इतना तो पता चलता है की कंपनी काफी अछी है, लबे समय के निवेश के लिए काफी अछे रिटर्न्स देने का दम रखती है लेकिन कम अवधि के लिए थोडा मुस्किल लग रहा है|

अगर आप इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो आप इस की कम्पनी के ऊपर देख सकते हो, लेकिन उससे पहले आप को रिसर्च करे और और आपकी रिसर्च क्या कहती है, कोई भी स्टॉक में सोच समझकर निवेश करे|

Disclamer– हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पूर्णता रिसर्च पे आधारित है, आने वाले भविष्य में किसी भी शेयर की कीमतों का केवल पुर्णानुमान लगाया जाता है, जिससे बदलाव भी हो सकता है, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी सिर्फ Educational Purpose के लिए है|

किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले अछी रिसर्च करना और अपने रिस्क लेने की शमता पर विचार करना जरुरी है, इसके अलावा जरुरत हो तो अपने Financial Advisor से सलाह ले वे आपको आपके परिस्थितियों के अधर पर अछी सलाह प्रदान कर सकते है|

Read More

1 thought on “Jai Balaji Share Price Target In Hindi 2024-2030 ?”

Leave a Comment