Share Market Se Paise Kamane Ke Do Safe Tarike (Mutual Funds And ETF)

Share Market Se Paise Kamane Ke Do Safe Tarike (Mutual Funds And ETF). शेयर मार्केट से बड़ा पैसा लम्बे समय के लिए कमाना है तो एन दो चीजो में घुस जाओ, पहला Mutual Funds और दूसरा ETF(Exchange Traded Funds). आज एस आर्टिकल में आपको सब समझाऊंगा लेकिन उसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना है और अपने सोच विचार करके अपना फैलसा लेना है|

तो दोस्तो, आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है तो कृपा पूर्ण पढ़े और आर्टिकल में बताई गई चीजों पे रोशनी डाल के आप उस चीज के ऊपर क्या कर सकते हैं और क्या ये आपके लिए सही है या नहीं, इस पर विचार करे|

अगर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो में यह दावे के साथ कह सकता हूं की, आप ट्रेडिंग के बारे में मैं जानता है, और ट्रेडिंग से लिए पैसा कमाना चाहते है |लेकिन, क्या आपको पता है, कि, हर 10 में से 1 बंदा ही ट्रेडिंग से प्रॉफिटेबल है बाकी बस जा रहे और बिना सीखे और बिना अनुभव हासिल किए और बिना समय दिए अपने पैसे के साथ खेल रहे हैं|

लेकिन एक निवेशक हमेशा ट्रेडर्स से आगे रहेगा, हो सकता एक ट्रेडर है 10 में से 9 दिन मुनाफे में रहेगा लेकिन 10 दिन पूरा मुनाफा उड़ा देगा, क्यूँ ये एक हकीकत है। खैर, मैं आपको ऐसा नहीं बोल रहा हूं की ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए, लेकिन ट्रेडिंग से पहले हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए, निवेश करना चाहिए और ध्यान देना चाहिए तभी आप ग्रोथ कर सकते हैं|

मैं ऊपर में आपको महाभारत इसलिए सुना रहा था क्युकी मई उस डोर से गुजर चूका हु और अब में ट्निवेश की और ज्यादा ध्यान देता हु, क्युकी इन्वेस्टिंग ही मुझे लम्बे समय तक पैसा दे सकती है| इसलिए समजदार बनिए !!

Share Market Se Paise Kamane Ke Do Safe Tarike (MF And ETF)

तो शेयर मार्केट से बड़ा पैसा बनाने के दो बेस्ट राश्ते है, एक तो है पहला MF-Mutual Funds और दूसरा ETF-Exchange Traded Funds, दोनों ही आपको आपके ब्रोकर पे मिल जायेंगे| तो इनके बारे में थोडा जान लेते है, इसमे से एक तो काफी लोकप्रिय है और दूसरा भी जल्द बन जायेगा|

MF- Mutual Funds क्या है?

म्यूच्यूअल फंड्स आज की तारीख में काफी पसंदीदा राश्ता आशानी से लम्बे समय के लिए पैसा कमाने का और हो भी क्यों ना, न जाने कितनो को करोडपति बनाया है और इसमे आपको अपने दिमाग के साथ कोई भी तनाव वाला काम नही करना पड़ता|

इसमे उस फण्ड मेनेजर ही उस फण्ड जिम्मेदारी लेता है, 1987 से मार्किट मार्केट में है और पिछले 37 सालो से न जाने कितनो को करोडपति बनाया है आयर अपने निवेशको को खुश कर दिया है, और आगे भी जब तक शेयर मार्केट रहेगा हमें MF देखने को मिलंगे ही|

म्यूच्यूअल फंड्स होता क्या है- आसान भाषा में बोलू तो MF एक तरह का ग्रुप है, जिसमें (स्टॉक, बॉन्ड, अन्य सिक्योरिटीज और शॉर्ट टर्म डेब्ट (debt) का समूह है। MF के फंड मैनेजर संभालता है और MF के रिटर्न के आधार पर पता लगा सकते है, कि कौनसे MF फंड स्मार्ट फण्ड मैनेजर है|

MUTUAL FUINDS में निवेश क्यों करना चाहिए (बेस्ट विडियो )

म्यूच्यूअल फंड्स निवेश करने से पहले ये चीजो का ध्यान रखे

म्यूच्यूअल फंड्स निवेश करने से पहले ये चीजो का ध्यान रखे जिसका आपको पता होना बेहद जरुरी है|

  • Category/श्रेणी:-आपको देखना रहेगा फंड किस श्रेणी में आता है क्या प्रदर्शन कैसा है उस श्रेणी में|
  • Fund Types/फंड प्रकार:- आपको चयन करना है अपने रिस्क के अनुसार(( Large, Mid, Small, Flexi)
  • 1. Large Cap Fund- Low Risk, Low Returns
  • 2.Mid Cap Fund- Midium Risk, Good Returns
  • 3.Small Cap Funds- High Risk, High Returns
  • 4. Flexi Cap Funds- High Risk, High Returns
  • 3. Fund Size- फंड्स साइज़ जितना बड़ा हो उतना सेफ रहेगा, क्युकी उसमे लोग ज्यादा होंगे और वह भरोसा करने के लायक है| (5000Cr से बड़ा)
  • Charges/चार्जेज:- किसी भी फंड्स में निवेश करने से पहले चार्जेज जरुर देख ले, जैसे की ( Exit Load, Expense Ratio, tax, and Other Charges) ध्यान रखे की कम से कम चार्जेज हो|

दोस्तो किसी भी MF में निवेश करने से पहले ऊपर बताई गई बाते का ध्यान रखे और पूरा सोच समझ कर निवेश करे या अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह ले।

Note:-(Exit Load/एग्जिट लोड- मतलब किसी फंड से पैसे को बहार निकाले जाने पर लगने वाला चार्जेज यानी एग्जिट लोड। और (Expense Ratio/एक्सपेंस रेशियो– मतलब किसी फंड में साल भर का MAINTENCE चार्जेज (किस्की फंड में होता किसी में नहीं)

BEST MF 2020 -2024 (Only Education Purpose)

दोस्तों, यह कुछ फंड्स है जिन्होंने पिछले 5 वर्षो में काफियो अछे रिटर्न्स दिए है अपने निवेशको और दूसरी बात यह किसी को इन्वेस्ट सलाह नही है आप सिर्फ इनपे अपनी खुद की रिसर्च करे या अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह ले, तभी आपको निवेश करना सही रहेगा|

  • HDFC Mid Cap Opportunities Direct Plan Growth (Mid Cap)
  • Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth (Mid Cap)
  • ICIC Prudential Bluechip Fund Direct Growth (Large Cap)
  • Nippon India Small Cap Funds Direct Growth (Small Cap)
  • Tata Small Cap Fund Direct Growth (Small Cap)
  • Quant Flexi Cap Fund Direct Growth (Flexi Cap)
  • Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth (Flexi Cap)

ETF क्या है, और कैसे कम करता है?

ETF क्या है: ETF यानि एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड, एक ऐसी टर्म जहा कीसी , बड़े स्टॉक्स के गुछे से एक ग्रुप बनता है, उसे ETF कहा जाता है|

ETF कैसे कम करता है: इसमे और एक बात की आपको इसमे केटेगरी वाइज फण्ड देखने को मिलेंगे, जैसे की बैंकिंग स्टॉक्स का एक ETF, IT सेक्टर का ETF, PSU सेक्टर का, गोल्ड, और सिल्वर में निवेश करने वाली कंपनियों के ETF फंड्स होते है जो अपनी अपनी सेक्टर अनुसार काम करती है, उसे ETF कहा जाता है|

ETF में निवेश करना काफी आषान होता है और जितना मर्जी चाहे आप निवेश कर सकते है, और म्यूच्यूअल फंड्स के मुकाबले काफी कम चार्जेज कटते है, लो प्राइज पे मिल जाते है, और इनमे हाई पोटेंशियल है, और म्यूच्यूअल फण्ड से ज्यादा रिटर्न्स देने का दम रखता है|

ETF के बारे सम्पूर्ण जानकारी के लिए यह विडियो देखे


ETF निवेश के लिए किन चीजो का ध्यान रखे

ETF में निवेश करने से पहले एन 4 चीजो का ध्यान रखना बेहद जरुरी है, वॉल्यूम, फण्ड साइज़, सेक्टर/विभाग , ETF की स्टॉक की रिसर्च, और कब ख़रीदे यह भी जानना बेहद जरुरी होता है, तो आपको अछेसे समझे इसलिए एक एक चीज को समझने की कोशिश करते है|

Volume/वॉल्यूम :- देखिये दोतो, वॉल्यूम आपको यह दर्शाता है की उस ETF में कितने लोग ट्रेड कर रहे है, और ज्यादा वॉल्यूम होना उस ETF और उसमे निवेशक के लिए फायदेमंद घटक होता है| (50 हजार से ज्यादा होना चाहिए)

Fund Size/फण्ड साइज़ :- ETF ख़रीदते वक्त ध्यान रखे की उसका फण्ड साइज़ कम से कम 5 हजार हो तभी वह एक सेफ आप्शन बनता है निवेश के लिए|

Sector/सेक्टर: Financials, Healthcare, Technology, Consumer Goods, Energy, Industrials, Materials,Utilities, Communication, Real Estate,Consumer Services, Transportation, Aerospace and Defense, Agriculture, Cybersecurit यह कुछ ETF के सेक्टर्स है जिनको लेके इनका निफ्टी इंडेक्स की तरह इंडेक्स बनता है, लेकिन इसमे ETF फण्ड बनता है|

Stocks/स्टॉक्स :-जब भी आप कोई etf खरीदना चाहते है, तो उसमे उस ETF कोनसे कोनसे स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया है और आपका क्या सोचना है उन स्टॉक्स के बारे अगर आपका सोचना पॉजिटिव है, तो आप उस ETF निवेश करने का सोच सकते है|

Buying ETF: ETF ख़रीदना कब है: जब आपको ऊपर में बताये 4 रो पॉइंट्स क्लियर हो तब आप खरीद सकते है, लेकिन खरीदने का भी एक तरीका होता है, तो वो मै आपको निचे के पॉइंट्स में क्लियर करता हु क्यों वो आपको ऐसे नही समझेगा |

ETF में निवेश क्यों करना चाहिए यह समझने के लिए यह विडियो देखे( FULL कोर्से FREE )

ETF कैसे ख़रीदे ETF ख़रीदने का सही समय क्या है?

देखिये दोस्तों, ETF ख़रीदने का एक तरीका है जिससे आप नार्मल लोगो से 5% से 10% के फायदे में रहोगे उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स के थ्रू खरीदना पड़ेगा|

  • मानलो आपको 1 लाख ETF में निवेश करना है, तो आप उसके 100000/5=5000 के हिस्से करने है|
  • जैसे की १ महीने में ट्रेडिंग के दिन 22 होते है, तो आपको इन्ही 22 दिनों में जब जब सिलेक्टेड etf -2% से निचे हो तब आपको खरीदना है यानि डीप/DIP⇣ पे खरीदना है|
  • आपको 5 से कम ETF का लिस्ट बनाना है और उन्ही में ही निवेश करना है, कम से कम दो मैं निवेश करना है|
  • एस strategy का उपयोग से आप औरो से 5% से 10% के फायदे में रहोगे|
  • और ज्यादा समझने के लिए यह विडियो देखे ⇣

BEST ETF 2020 -2024 (Only Education Purpose)

  • CPSE ETF (SARKARI ETF)
  • NIFTYBEES (BANKING ETF)
  • MOTILAL-NASDAQ 100 (FOR FOREIGN MARKET INVESTMENT)
  • SILVERBEES
  • NIPPON INDIA ETF GOLD BEES
  • NIPPON INDIA ETF PSU BANK BEES

Conclusion:

देखिये दोस्तों, इन्वेस्टिंग हमेशा से ही एक सेफ अच्छा रास्ता है, जिसे हम अपनी वेल्थ को बढ़ा सकते है, इसलिए हर वक्ती को इन्वेस्टिंग करना चाहिए जिससे हम अपने आने वाले भविष्य अछि जिंदगी जी सके|

एस आर्टिकल में मैंने आपको म्यूच्यूअल फंड्स और ETF के बारे जानकारी देने का प्रयास किया है, और अपने अनुभव से आपको एन दो निवेश के रश्तो के बारे में बताया है जिसे आप अपनी वेल्थ बढ़ा सकते है, फिर निवेश करने से पहले हर चीज को बारीकी से समझिये तभी ननिवेश करिए|

आर्टिकल में अगर कुछ समझ नही आया हो तो जरुर से कमेंट्स करके बताये… धन्यवाद !!

Leave a Comment