Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024-2030?

Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024, 2025, 2026, 2027,2030, क्या APOLLO कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप APOLLO शेयर से जुड़े इन्हीं सवालो के जवाब गूगल पे तलाश कर रहे है तो आप बेशक सही जगह पे हो |

दोस्तों आज हम एस आर्टिकल में Apollo Micro Systems के स्टॉक के (Future Target )फ्यूचर प्राइस टार्गेट का विश्लेषण करने का प्रयास करंगे | दोस्तों अगर आप Apollo Micro Systems के शेयर खरीदना चाहते हैं या फिर इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे? तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदे का घटक हो सकता है|

Apollo Micro Systems Share Price Target In Hindi के बारे में जानने से पहले हम APOLLO Company के बारे में जान लेते है|

Apollo Micro Systems Company Full Details In Hindi

दोस्तों, Apollo Micro Systems Ltd भारत के सबसे दिग्गज शेत्र में कम करने वाली एक पब्लिकली लिस्टेड कम्पनी है जो साल 2017 लिस्ट हुई, कंपनी की स्थापना साल 1985 के समय में हुई थी और इसका मुख्यालय (Headquater) रंगारेड्डी, तेलंगाना में स्थित है | अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर प्राइस टार्गेट

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड भारत की ऐसी अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंजीनियरिंग डिजाइन, विनिर्माण और आपूर्ति कंपनी में से एक है, जो AMS उच्च-प्रदर्शन समाधानों के डिजाइन से लेकर विकास और बिक्री में माहिर है, जो मिशन और समय-संवेदनशील संचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कंपनी के उत्पादों का उपयोग एयरोस्पेस सिस्टम, ग्राउंड डिफेंस, स्पेस, एवियोनिक्स सिस्टम, होमलैंड सिक्योरिटी और परिवहन सहित कई उद्योगों में किया जाता है, और रेलवे, ऑटोमोटिव और होमलैंड सिक्योरिटी मार्केट के लिए भी सर्विस प्रदान करती हैं। और इनका Customer Base यानी ग्राहक आधार DRDO, Indian Army, Indian Navy, DPSU’s, Adani, L&T, है |

Apollo Micro Systems Info-

Company Name Apollo Micro Systems LTD
NSE SymbolAPOLLO
Industry  Aerospace & Defence
Founded In 1985
Current MDMr. Chandrapati Venkata Siva Prasad
Primary ExchangeNSE & BSE (Both)
BSE Code540879
Market Cap₹3,044Cr (As of 2024)
Book Value₹15.1
Face Value₹1.00
Revenue ₹ crore (as of 2023 )
ROE 12.1%
P/E119.78
Dividend Yield0.02%
Headquarterरंगारेड्डी, तेलंगाना
52W Hiqh₹162
52W Low₹33.2
Volume7,44,140
Trade Value8.40 Cr
Dept To Equity0.40

Apollo Micro Systems Share Price History

Apollo Micro Systems कंपनी पिछले कुछ समय से काफी स्तिर है और काफी शानदार रिटर्न्स दे रहा है अपने निवेशकों को और अभी यह समय स्टॉक ₹112.90 पर ट्रेड कर रहा है।

Apollo Micro Systems शेयर 1 दिन, 5 दिन, और 1 माह के ग्राफ में लगभग (7.73%) ग्रोथ में है  जिससे 8.10 वैल्यू बड़ा है। पिछले महीने यह स्टॉक ₹104.80 के वैल्यू पर ट्रेड कर रहा था। मे महीने में यह 8.10 वैल्यू बढ़ कर (7.73%) रिटर्न्स दिए जोकि एक अच्छा संकेत है और ऐसे भी बोल सकते है की यह स्टॉक काफी स्थिर है|

अगर हम | अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के लंबी अवधि के ग्राफ को देखते हैं, आपको उसमें 6 माह के ग्राफ मे -22.83% और 33.40 पॉइंट्स का लोस देखने को मिला हैं। वहीं अगर एक साल में 243.68% का शानदार रिटर्न दिया है। उसके अलावा 5 साल के ग्राफ में देखे तो 705.85% के शानदार रिटर्न देखने को मिले हैं और अब तक 197.97% के संतुष्टिजनक रिटर्न दिए हैं अपने इंवेस्टर को।

https://youtu.be/6ipWCQkhSjg?si=f0OTNHGcedPtR—

कंपनी स्टील और आयरन से जुड़ी प्रोडक्ट्स बनती है कंपनी का 2024 का कल मार्केट कैप 16410 करोड रुपए है और 2023 में कंपनी ने लगभग 273 करोड़ का प्रॉफिट किया वही नेटवर्क की बात करें तो वह 556 करोड़ है।

Apollo Micro Systems Share Returns Data –

1 day Returns+10.00 (9.72%)today
5 day Returns+12.65 (12.62%)past 5 days
1 Months Returns+8.10 (7.73%)past month
6 Months Returns-33.40 (-22.83%)past 6 months
1 Years Returns+80.05 (243.68%)past year
5 Years Returns+98.89 (705.85%)past 5 years
Max Returns+75.01 (197.97%)all time

Apollo Micro Systems Share Shareholding Pattern

Apollo Micro Systems Shareholding Pattern
Promoters55.80%
Retail and Others34.12%
Foreign Institutions10.07%
Other Domestic Institutions0.01%

Apollo Micro Systems LTD Financial Conditions

Apollo Micro Systems ( Revenue, Profit, Net Worth )
YearRevenueProfitNet Worth
202024714.01296
202120410.25306
202224414.62320
202329818.74384
All the Value In the table are in Crore

Read More

Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

दोस्तों यदि, आपने अपोलो माइक्रो सिस्टम्स में निवेश किया है या इन्वेस्ट करना चाहते है, तो यह प्राइस टारगेट आपके काम आ सकते है| हमने निचे में एक टेबल बनाया है जिसमे Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 बताये है जिसे आपका थोडा समय बचे और हर एक वर्ष की टारगेट के बारे में बात करी है |

Years 1st Target2nd Target
2024₹123₹134
2025₹151₹160
2026₹173₹188
2027₹210₹230
2028₹286₹300
2029₹377₹414
2030₹455₹501

कृपया ध्यान दे – ऊपर हमने अपोलो माइक्रो सिस्टम शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जो डाटा शेयर किया है, वह सभी डाटा हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है, इस कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य में बढ़ भी सकता है या फिर किसी कारण शेयर प्राइस घट भी सकता है।

Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024

जैसे कि हमने पहले कहा है अपोलो माइक्रो सिस्टम डिफेंस क्षेत्र की कंपनी है, जो भारत की सुरक्षा के लिए डिफेंस सिस्टम के क्षेत्र में कार्य करती है। सुरक्षा क्षेत्र में कई सारे प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है, और इस क्षेत्र की बात ही अलग है। इस क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स की हमेशा मांग रहेगी जिससे आने वाले समय में कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम में पिछले 1 साल में 243.68% प्रतिशत के रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है, अगर हम खुलकर बात करें कि कंपनी क्या करती है, जिस कारण कंपनी के पास ग्रोथ के हाई चांसेस है, तो उसमें हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी कंप्लीट प्लेटफार्म लेवल सॉल्यूशन प्रदान करती है।

कंपनी रेलवे आटोमोटिव और होमलैंड सिक्योरिटी मार्केट के लिए सॉल्यूशन प्रदान करती है, कंपनी मिसाइल, नेवी के लिए हथियार और टॉरपीडी और पानी के नीचे खदाने आदि का काम करती है। जिस ग्रंथ की संभावना काफी है।

ऐसे में अगर हम अपोलो माइक्रो सिस्टम शेयर प्राइस टारगेट 2024 की बात करें तो पहला टारगेट ₹123 और दूसरा टारगेट ₹134 देखने को मिल सकता है।

Year1st target2nd Target
Apollo Micro Systems Share Price Target 2024 Hindi₹123₹134

Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2025

अगर हम अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के सेल और नेट प्रॉफिट को देख तो मार्च 2021 से साल दर बढ़ रही है मार्च 2023 में कंपनी की टोटल सेल्स 298 तक पहुंच चुकी है। उसीके  के साथ कंपनी अच्छा खासा नेट प्रॉफिट भी बना रही है मार्च 2023 में नेट प्रॉफिट 26 करोड रुपए है।

मार्च 2021 में कंपनी की नेट सेल्स ₹204 करोड रुपए थी, जो मार्च 2022 में बढ़कर ₹244 करोड रुपए हो गई, वहीं अगर हम अभी के मार्च 2023 की बात करें तो 202 में कंपनी की नेट सेल्स ₹298 करोड़ रुपये हो गई है, मतलब हमें काफी अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है।

अगर हम कंपनी के नेट प्रॉफिट को देखें तो उसमें हमें काफी धीमी (स्माल कैप कं. होने के कारन) देखने को मिली है लेकिन कंपनी ने अपने ऊपर काफी अच्छा काम किया है, 2021 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.25 करोड रुपए था जो मार्च 2022 मैं बढ़कर 14.62 करोड रुपए हो गया है। लेकिन मार्च 2023 के चलते काफी शानदार काम किया है, मार्च 2023 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी का नेट प्रॉफिट14.62 करोड रुपए से बढ़कर 18.74 करोड रुपए हो गया है।

ऐसे में अगर हम Apollo Micro Systems Share Price Target 2025 in hindi की बात करें तो 2025 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर का पहला टारगेट ₹151 और दूसरा टारगेट ₹160 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year 1st target2nd Target
Apollo Micro Systems Share Price Target 2025 Hindi₹151₹160

Apollo Micro Systems Share Latest News

https://youtu.be/afVpjcTTpKg?si=56zRWvdSsMhINzUj

Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2026

अगर हम अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयरहोल्डिंग पेटर्न्स को देख तो शेयरहोल्डिंग पेटर्न्स के हिसाब से देखे तो कंपनी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 55.80% है जो की काफी अच्छी है।

दोस्तों अगर किसी कंपनी की प्रमोटर शेयर होल्डिंग 50% से अधिक है तो वह निवेश करने की दृष्टिकोण से काफी अच्छी मानी जाती है। वही मार्च 2022 में कंपनी की प्रमोटेड शेयर होल्डिंग 53.21% थी जो अप्रैल 2024 में बढ़कर 55.80% बढ़ गई है।

उसके अलावा विदेशी निवेशकों की इस कंपनी में 10.07% की हिस्सेदारी है। उसके अलावा रिटेल और अन्य की इस कंपनी में 34.12% की हिस्सेदारी है। दोस्तों निवेशकों के लिए यह हिस्सेदारी एक पॉजिटिव पॉइंट है।

ऐसे में अगर हम Apollo Micro Systems Share Price Target 2026 In Hindi की बात करें तो 2026 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹173 और दूसरा टारगेट ₹188 रुपए देखने को मिल सकता है।

Year 1st target2nd Target
Apollo Micro Systems Share Price Target 2026 Hindi₹173₹188

Apollo Micro Systems Share Price Target 2027 Hindi

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप ₹3044 करोड रुपए है, अपने भारत डिफेंस सेक्टर में करोबार करती है, कंपनी के शेयर की कीमत पिछले तीन वर्षों से लगातार बढ़ती रही है, पिछले तीन साल में यह शेयर 8 -10 गुणा से अधिक तगड़े रिटर्न्स दे कर अपने निवशको की उम्मीदों पे खरा उतरा है। इसके अलावा पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत तकरीबन 243.68 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इस तरह से एक ही साल में निवेशकों को 2-3 गुना लाभ हुआ है।

दोस्तों, अगर आप भी Apollo Micro Systems Share कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि भविष्य में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के शेयरों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। मार्केट analysts एक्सपर्ट के अनुसार जो भी इस कंपनी के शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करेगा उसे बहुत अच्छा रिटर्न्स मिल सकते है।

ऐसे मे अगर हम Apollo Micro Systems Share Price Target 2027 Hindi की बात करे तो 2027 मे पहला टार्गेट ₹210 और दूसरा टार्गेट ₹230 रुपये देखने को मिल सकता है।

Year 1st target2nd Target
Apollo Micro Systems Share Price Target 2027 ₹210₹230

Apollo Micro Systems Share Price Target 2030 Hindi

हाल में सुनने में आया है की कंपनी कि वह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट्स दोनों में काम करेगी तो, आने वाले समय में एवियोनिक्स और नेवल combat सिस्टम्स की मजबूत मांग होने की उम्मीद होगी।

इसके अलावा कंपनी के स्टॉक को कई प्राइवेट इक्विटी फंडों को आवंटित किया गया है। इससे अतिरिक्त liquidity मिलेगी और कंपनी को ग्रोथ करने में सहायता मिलेगी। हाल ही में इसने Ananya Sip Rf Technologies Pvt Ltd कंपनी का अधिग्रहण किया है। इस कंपनी में Apollo Micro Systems कंपनी की 51% हिस्सेदारी है।

कंपनी की Financial condition पर नजर डालें तो कंपनी पर फिलहाल ₹144 करोड़ का कर्ज है, हलाकि कंपनी के पास ₹384 करोड़ का कैश जमा भी है। हालांकि पिछले पांच वर्षों में कंपनी की सेल्स में कोई अच्छी वृद्धि नहीं हुई है, परंतु पिछले 10 वर्षों में 26% ग्रोथ देखने को मिली है।

ऐसे मे अगर हम Apollo Micro Systems Share Price Target 2030 Hindi की बात करे तो 2027 मे पहला टार्गेट ₹455 और दूसरा टार्गेट ₹501 रुपये देखने को मिल सकता है।

Year1st target2nd Target
Apollo Micro Systems Share Price Target 2030₹455₹501

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर ख़रीदे या नही ?

दोस्तों, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कम्पनी काफी अछी अपने निवेशकों काफी अछे रिटर्न्स दे रही है और जिस सेक्टर में काम करती है यानि Aerospace & Defence में एस सेक्टर की कम्पनियों को काफी सपोर्ट मिलता है गवर्मेंट के तरफ से, क्यों की भविष्य में एस सेक्टर को काफी जरुरत रहेगी और आपको अछे रिटर्न्स देने का दम रकते है|

दोस्तों हम यह किसी को सेल या बाय करने कि सलाह नही देते क्यों यह शेयर मार्किट है और यहाँ उतार चढाव होते रहते तो अपनी रिसर्च से इन्वेस्ट करे|

इन्हें भी पढ़े-

1 thought on “Apollo Micro Systems Share Price Target Hindi 2024-2030?”

Leave a Comment