PFC Share Price Target In Hindi 2025 TO 2030

PFC Share Price Target in Hindi 2024, 2025, 2026, 2027,2030, क्या PFC कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप PFC Share Price Target in hindi से जुड़े इन्हीं सवालो के जवाब गूगल पे तलाश कर रहे है, तो आप बेशक सही जगह पे हो |

दोस्तों आज हम एस आर्टिकल में पॉवर फाइनेंस शेयर प्राइस के स्टॉक के (Future Target ) फ्यूचर प्राइस टार्गेट का विश्लेषण करने का प्रयास करंगे | दोस्तों अगर आप Power Finance Corporation के शेयर खरीदना चाहते हैं या फिर इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि, Power Finance Corporation Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे? तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदे का घटक हो सकता है|

PFC Share Price Target in Hindi के बारे में जानने से पहले हम PFC Company के बारे में जान लेते है|

PFC Share Price Target In Hindi (सम्पूर्ण जानकारी )

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी PFC एक भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसकी स्थापना जुलाई 1986 में हुई थी, अभी वर्तमान में एस कंपनी का मुख्यालय न्यू दिल्ली भारत में है, PFC यह एक भारतीय बिजली क्षेत्र की मजबूत कंपनी है|

वित्तीय वर्ष 2017-18 के लोक उद्यम सर्वेक्षण विभाग के अनुसार पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड 8वी सबसे अधिक लाभ कमाने वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। PFC भारत की सबसे बड़ी NBFC और भारत की सबसे बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस PSU भी है।

30 जून 2023 तक PFC की कुल संपत्ति INR1,184 बिलियन है, उसके अलावा यह एक ISO 9001:2000 पसर्टिफाइड कंपनी भी है, और इसे भारत में महारत्न PSU का दर्जा प्राप्त है। 6 दिसंबर 2018 को भारत सरकार ने PFC द्वारा REC के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। अधिग्रहण का लेन-देन 28 मार्च 2019 को पूरा हुआ, जिसमें PFC ने लगभग 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Power Finance Corporation Share Ki Jankari

Company Name Power Finance Corporation
NSE SymbolPFC
Industry Infrastructure Finance Company
Founded In 1986
Current MDSmt. Parminder Chopra
Primary ExchangeNSE & BSE (Both)
BSE Code532810
Market Cap₹1,76,308 Cr (As of 2024)
Book Value₹306
Face Value₹10
Revenue ₹ 91,175 crores INR (US$11 billion, as of 2024 )
ROE 21.3%
P/E8.92
Dividend Yield2.53%
HeadquarterNew Delhi, India
52W Hiqh₹529.35
52W Low₹559.00
Volume1,03,95,660
Trade Value555 Cr
Dept To Equity8.52

PFC Share Price History and Working

PFC कंपनी पिछले कुछ समय से काफी स्तिरता से काफी शानदार रिटर्न्स दे रहा है अपने निवेशकों को और अभी यह समय स्टॉक ₹534.25 पर ट्रेड कर रहा है।

पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयर 1 दिन, 5 दिन, और 1 माह के ग्राफ में लगभग (13.32%) ग्रोथ में है, जिससे 63.00 वैल्यू बड़ा है। पिछले महीने यह स्टॉक ₹471.25 के वैल्यू पर ट्रेड कर रहा था। जुलाई महीने में यह 471.25 वैल्यू बढ़ कर (13.32%) रिटर्न्स दिए जोकि एक अच्छा संकेत है, और ऐसे भी बोल सकते है की यह स्टॉक काफी स्थिरता से रिटर्न्स देने के लिए सक्षम है|

अगर हम पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के लंबी अवधि के ग्राफ को देखते हैं, आपको उसमें 6 माह के ग्राफ मे (31.98%)% और +129.75 पॉइंट्स का ग्रोथ देखने को मिला हैं। वहीं अगर एक साल में +358.46 (202.47%) का शानदार रिटर्न दिया है। उसके अलावा 5 साल के ग्राफ में देखे तो +430.50 (410.00%) के शानदार रिटर्न देखने को मिले हैं और अब तक +490.84 (1,099.06%) के शानदार रिटर्न दिए हैं अपने इंवेस्टर को।

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत स्थित एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करने में लगी हुई है।

कंपनी के फंड-आधारित उत्पादों में परियोजना अवधि ऋण, उपकरणों की खरीद के लिए लीज फाइनेंसिंग, उपकरण निर्माताओं को अल्प/मध्यम अवधि का ऋण, अध्ययन/परामर्श के लिए अनुदान / ब्याज मुक्त ऋण, कॉर्पोरेट ऋण, कोयले के आयात के लिए ऋण की लाइन, खरीदार की ऋण की लाइन, पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए लीज फाइनेंसिंग, ऋण पुनर्वित्त और पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की खरीद के लिए ऋण सुविधा शामिल हैं।

इसके अलावा गैर-निधि-आधारित उत्पादों में आस्थगित भुगतान गारंटी, आराम पत्र (एलओसी), ईंधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) के संबंध में अनुबंध / दायित्वों के प्रदर्शन के लिए गारंटी और ऋण वृद्धि की गारंटी के लिए नीति शामिल हैं। कंपनी वित्तीय, विनियामक और क्षमता निर्माण में परामर्श और सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की सहायक कंपनियों में आरईसी लिमिटेड और पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड शामिल हैं।

2024 में कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹1,76,308 Cr करोड रुपए है और 2023 में कंपनी ने लगभग 21,179 करोड़ का प्रॉफिट किया है, वही नेटवर्थ की बात करें तो वह 1,11,981 करोड़ है।

READ MORE

PFC Share %Returns Data –

1 day Returns+1.85 (0.35%)
5 day Returns+46.00 (9.40%)
1 Months Returns+51.95 (10.74%)
6 Months Returns+129.75 (31.98%)
1 Years Returns+358.46 (202.47%)
5 Years Returns+430.50 (410.00%)
Max Returns (all time)+490.84 (1,099.06%)

PFC Share Shareholding Pattern

Promoters55.99%
Foreign Institutions17.19%
Mutual Fund12.63%
Retail And Other8.55%
Other Domestic Institutions5.63%

PFC Share Financial Conditions

PFC Share ( Revenue, Profit, Net Worth )
YearRevenueProfitNet Worth
202062,2759,47766,165
202171,70115,17681,790
202276,34518,76896,275
202377,62521,1791,11,981
All the Value In the table are in Crore🔝

Read More

Power Finance Corporation Share Price Target Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

दोस्तों यदि, आपने पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में निवेश किया है या इन्वेस्ट करना चाहते है, तो यह प्राइस टारगेट आपके काम आ सकते है, हमने निचे में एक टेबल बनाया है जिसमे Power Finance Corporation Share Price Target Hindi 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 बताये है जिसे आपका थोडा समय बचे और हर एक वर्ष की टारगेट के बारे में बात करी है |

Years 1st Target2nd Target
2024₹620₹641
2025₹687₹715
2026₹750₹786
2027₹821₹851
2028₹888₹926
2029₹941₹978
2030₹1025₹1065

कृपया ध्यान दे – ऊपर हमने पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जो डाटा शेयर किया है, वह सभी डाटा हमने हमारे रिसर्च और अनुमान के अनुसार Add किया है, इस कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य में बढ़ भी सकता है या फिर किसी कारण शेयर प्राइस घट भी सकता है।

Power Finance Corporation Share Price Target Hindi 2024

जैसे कि हमने पहले कहा है, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत स्थित एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। और चाहे हम अभी की समय की बात करे या आने वाले समय की बिजली निर्माता की जरुरत हमेशा रहेगी ही, ऐसे में हमें PFC शेयर में काफी अछी ग्रोथ देखने को मिलेगी|

अगर आप शेयर निवेश करने में रूचि रखते हो तो आपको पता ही हो की यह एक PSU सेक्टर की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है और मोदीजी ने भी कह दिया कीवह अपने भारत देश की इन्फ्रास्ट्रक्चर की और ज्यादा ध्यान दे रहे है, ऐसे में एस PFC कम्पनी को अच्छा लाभ मिल सकता है|

अपोलो माइक्रो सिस्टम में पिछले 1 साल में +358.46 (202.47%) प्रतिशत के रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है, अगर हम खुलकर बात करें कि कंपनी क्या करती है, जिस कारण कंपनी के पास ग्रोथ के हाई चांसेस है|

हम आपको बताना चाहते हैं कि उपकरण निर्माताओं को अल्प/मध्यम अवधि का ऋण, अध्ययन/परामर्श के लिए अनुदान / ब्याज मुक्त ऋण, कॉर्पोरेट ऋण, कोयले के आयात के लिए ऋण की लाइन, खरीदार की ऋण की लाइन, पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए लीज फाइनेंसिंग, ऋण पुनर्वित्त और पावर एक्सचेंज के माध्यम से बिजली की खरीद के लिए ऋण सुविधा शामिल हैं।

उसके अलावा गैर-निधि-आधारित उत्पादों में आस्थगित भुगतान गारंटी, आराम पत्र (एलओसी), ईंधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) के संबंध में अनुबंध / दायित्वों के प्रदर्शन के लिए गारंटी और ऋण वृद्धि की गारंटी के लिए नीति शामिल हैं। कंपनी वित्तीय, विनियामक और क्षमता निर्माण में परामर्श और सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है।

ऐसे में अगर हम अपोलो माइक्रो सिस्टम शेयर प्राइस टारगेट 2024 की बात करें तो पहला टारगेट ₹620 और दूसरा टारगेट ₹641 देखने को मिल सकता है।

Year1st target2nd Target
Power Finance Corporation Share Price Target 2024 Hindi₹620₹641

PFC Share Price Target Hindi 2025

Year 1st target2nd Target
Power Finance Corporation Share Price Target 2025 Hindi₹687₹715

Power Finance Corporation Share Latest News

Power Finance Corporation Share Price Target Hindi 2026

Year 1st target2nd Target
Power Finance Corporation Share Price Target 2026 Hindi₹750₹786

Power Finance Corporation Share Price Target 2027 Hindi

Year 1st target2nd Target
Power Finance Corporation Share Price Price Target 2027₹821₹851

Power Finance Corporation Share Price Target 2030 Hindi

Year1st target2nd Target
Power Finance Corporation Share Price Target 2030₹1025₹1065

इन्हें भी पढ़े-

Leave a Comment